प्यार में धोखा मिलने के बाद इंसान पर क्या बीतती है, ये तो वही जानता है। दिल टूटने के बाद कुछ लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं तो कुछ लोग आत्महत्या कर लेते हैं। लेकिन यहां मामला कुछ अलग ही है। एक महिला ने प्यार में धोखा मिलने के बाद जो किया वो शायद कोई दूसरी महिला सोच भी नहीं सकती। दिल टूटने के बाद ये महिला दुनिया भर में सेक्स टूर पर घूमी। कई देशों के युवकों के साथ उसने सेक्स किया।
द सन की रिपोर्ट के अनुसार डर्बी की रहने वाली 30 साल की राइटर लॉरा जेन विलियम्स अपनी सेक्स की इच्छा पूरी करने के लिए यूरोप, अमेरिका और फिर ब्रिटेन के दौरे पर गई। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने अपनी इस सेक्स यात्रा का पूरा ब्योरा अपनी किताब में लिखा है। लॉरा अपने आप को काफी संकोची स्वभाव का मानती हैं। वो पब, पार्टी इन सब से दूर रहती हैं। उनका कहना है कि जब मुझे मेरे ब्वॉयफ्रेंड ने छोड़ दिया तब मैंने इस तरह के सेक्स की शुरूआत कर दी। उसका साथ छूटने के बाद मैं एक दिन 45 मिनट में आधी बोतल वोदका पी गई। और तभी मैंने सैर पर निकलने का तय कर लिया।
सबसे पहले लॉरा जेन विलियम्स पेरिस गई। यहां एक अपार्टमेंट में पार्टी के बाद एक फ्रेंचमैन से संबंध बनाए। लॉरा का कहना है कि ब्रेकअप से मैंने एक चीज सीखी कि शायद आपकी ज़िदगी में एक आदमी काफी नहीं होता है। आपके दोस्त, अजनबी, साथी सब आपके प्रेमी हो सकते हैं।
इसके बाद लॉरा ने इंटरनेट के जरिए अपने लिए जे और डीजे की तलाश की। इनके साथ भी लॉरा ने शारीरिक संबंध बनाए। लॉरा ने अपनी किताब में लिखा है कि कई बार तो मेरे संबंध ऐसे लोगों से बने जो मेरे दोस्त नहीं थे। इसके बाद में एक वर्कशॉप में कुछ लिखने के लिए अमेरिका के डेट्राइट गई। वहां मेरा मेरा दिल एक 18 साल के लड़के पर आ गया। जब तक मैं वहां रही हर रात हम बिस्तर पर साथ होते थे। हालांकि वो एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था मैं ये जानती थी लेकिन फिर भी हमारे संबंध बनते रहे। यूएस से लौटने यूरोप में इटली के कई लोगों के साथ लॉरा ने सेक्स संबंध बनाए।