जसपुर | UPUKLive
कुंडा ग्रामीण बैंक में हुई चोरी को अभी सप्ताह भी नहीं बीता कि नकाबपोश चोर इलाहाबाद बैंक की शाखा में लोहे की जाली के पेंच खोलकर घुस गए। गनीमत रही कि लॉकर एवं तिजोरी को वह तोड़ नहीं पाये,अन्यथा बड़ी वारदात हो जाती। बैंक प्रबंधक की सूचना पर आई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शनिवार सुबह को सुभाष चैक स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा के कर्मी जब बैंक में पहुंचे तो उन्हे फाइलें एवं फर्नीचर अस्त व्यस्त दिखाई दिया।इससे उनका शक गहरा गया। उन्होंने रीजनल ऑफिस कॉल कर शुक्रवार रात के सीसीटीवी फुटेज देखने को कहा। जवाब में रीजनल ऑफिस कर्मी ने प्रबंधक ए.मुर्खजी को बताया कि बैंक में रात २रू३४ बजे दो नकाबपोश चोरों के फुटेज है। इससे बैंक कर्मियों के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बैंक पहुंच कर लॉकर एवं तिजोरी की जांच की। चोर कुछ भी बैंक से नहीं ले जा सके। शाखा प्रबंधक मुर्खजी ने बताया कि चोर दुल्हन वैंकट हॉल के रास्ते से खुलने वाली जाली के पेंच खोलकर बैंक शाखा में घुसे थे। माल न मिलने पर चोर जाते समय जाली को उसी स्थान पर लगा कर चले गए। कोतवाल आरके चमोली ने बताया कि चोरों के फुटेज पुलिस को मिल गए है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बैंक में न अलार्म न सुरक्षा गार्ड
जसपुर। कोतवाल आरके चमोली ने बताया कि बैंक शाखा में न तो अलार्म है। ओर न ही सुरक्षा गार्ड को रखा गया है। उन्होंने बताया कि चोरों द्वारा छेड़छाड़ करने पर अलार्म बजता तो शायद चोर मौके पर ही पकड़े जाते। उस ऐरिया में पुलिस गश्त करती रहती है।तथा कोतवाली भी नजदीक है।
फोटो- इलाहाबाद बैंक शाखा की इसी जाली से घुसे थे चोर