बॉलीवुड फिल्म ‘चीनी कम’ की तरह एक 27 साल की लड़की जिसका नाम करुपा प्रजापति है उसको 64 साल के आकाश के. रोस से प्यार हो जाता है, पर असल जिंदगी में फिल्मी कहानियों की तरह हैप्पी एंडिंग हो यह जरूरी नहीं। इन दोनों के मामले में भी यही हुआ। दोनों शादी कर चुके थे। एक दिन दोनों बेंगलूरू के मैरेज रजिस्ट्रार के यहां से अपना मैरेज सर्टिफिकेट लेने के लिए गए थे जहां लड़की के घरवालों ने रोस को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों वहां से किसी तरह बचकर भाग गए।
जनसत्ता की रिपोर्ट के अनुसार रोस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव कम्यूनिकेशन का डायरेक्टर है। तीन साल पहले करुपा इसी कॉलेज में पढ़ती थी। वहीं पर दोनों मिले और प्यार की शुरुआत हुई। करुपा छुट्टी वाले दिन भी घरपर यह बोलकर कॉलेज आती थी कि प्रोफेसर उसे प्रेक्टिस करवा रहे हैं।
बढ़ती नजदीकियों के बाद दोनों ने साथ रहना शुरू कर दिया। करुपा ने तबतक अपने घरवालों को कुछ नहीं बताया था। वह पढ़ाई में बिजी होने का बहाना बनाकर कई दिनों तक घर नहीं आती थी। इसके बाद घरवालों करुपा की शादी की बात चलाने लगे।
इसी बीच एक दिन करुपा रोस को लेकर अपने घर पहुंच गई और उसने घरवालों को बताया कि उन दोनों ने शादी कर ली है। घरवालों ने करुपा को समझाने की कोशिश की पर वह नहीं मानी और रोस के साथ वहां से चली गई। इसके बाद करुपा के घरवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, पर करुपा बालिग थी और पुलिस कुछ ना कर सकी।
हाल की घटना के बाद घरवालों ने कहा है कि आकाश उनकी बेटी को धोखा दे रहा है। उनका कहना है कि आकाश पहले भी कई ऐसी लड़कियों से शादी कर चुका है जो उम्र में उससे कम होती हैं और बाद में उन्हें तलाक दे देता है।