देहरादून। देश में एक जून से सर्विस टैक्स बढ़ाया गया है और अब उत्तराखंड रोडवेज की बसों में किराया महंगा हो गया है। जिससे लोगों के जेब पर भारी असर पड़ रहा है। यात्रियों को 100 किमी तक दो रुपए और 200 किमी तक पांच रुपए आईटी सरचार्ज के रूप में देना होगा।
उत्तराखंड रोडवेज के परिवहन निगम की अंतिम वार्षिक बोर्ड बैठक में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने यह आदेश पारित कर दिया। इसके अलावा हरबर्टपुर में निगम कार्यशाला और डिपो, चालकों का ग्रेड पे 4600, बाहरी स्रोत के चालक-परिचालकों के वेतन में 16 प्रतिशत वृद्धि, उनकी प्रोन्नति में निर्धारित किमी की गणना सहित कुल 25 प्रस्तावों पर मुख्य सचिव ने आदेश जारी किए। साथ ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिये 600 चालक और 600 कंडक्टरों की भर्ती को भी हरी झंडा दे दी गई।
मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में सचिवालय में परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में निगम और कर्मचारी हित के 28 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इनमें परिवहन निगम को राजकीय रोडवेज बनाने और कार्यालय सहायक से वरिष्ठ केंद्र प्रभारी बनाने संबंधी प्रस्ताव पर आदेश नहीं हुए।
उत्तराखंड रोडवेज इंपलाइज यूनियन के प्रदेश महासचिव रवि पचौरी ने बताया कि बोर्ड बैठक सकारात्मक ढंग से संपन्न हुई। उत्तराखंड के रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी और रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री रामचंद्र रतूड़ी ने भी बैठक की तारीफ की है। बैठक में प्रबंध निदेशक बृजेश कुमार संत, सचिव लोनिवि और अपर सचिव पर्यटन मौजूद थे। जबकि, भारत सरकार की ओर से कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुआ।