लखनऊ | UPUKLive
इंडियन न्यूज चैनल्स के डिबेट कार्यक्रमों के दौरान उग्र हो जाना कोई नई बात नहीं है। कुछ लोग ये भूल जाते हैं कि वे टीवी पर लाइव हैं और लोग उन्हें देख रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रैस शबाना आज़मी ने ऐसे ही एक मामले पर सवाल उठाया है। हालांकि मामला 15 साल पुराना है।
शबाना ने ट्वीटर पर यह वीडियो अपलोड किया है जो 2001 में प्रसारित किया गया था। इसमें अभिनेत्री शबाना आज़मी ने इमाम बुखारी से पूछा कि क्यों वह भारतीय मुसलमानों को भड़काने के बजाए खुद जिहाद नहीं करते?
इस पर इमाम बुखारी ने जवाब दिया- मैं नाचने-गाने वालों और तवायफों के सवालों का जवाब देना नहीं चाहता।
बता दें कि एनडीटीवी के इस कार्यक्रम की वीडियो में एआईएमआईएम के चीफ व हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी दिख रहे हैं।
Do watch Imam Bukhari shoot his foot in his mouth on National TV! pic.twitter.com/2sTVRiaVFV— Azmi Shabana (@AzmiShabana) 3 June 2016