मुंबई| महाराष्ट्र के कुछ सियासी पार्टयों ने राज ठाकरे द्वारा महाराष्ट्र के अप्रवासियों को लेकर दिए गए भड़काऊ भाषण के लिए, ठाकरे को सजा देने की मांग की है। राज ठाकरे के बयान को लेकर महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश के नेताओं ने अपना गुस्सा जताया है।
मालूम हो की एमएनएस के 10वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा था, अगर नए परमिट वाले ऐसे ऑटोरिक्शा को सड़कों पर चलते देख लिया तो भीतर बैठे लोगों को बाहर आने को बोला जाएगा और ऑटो को आग लगा दी जाएगी। चूंकि राज्य का परिवहन विभाग शिवसेना के पास है तो मैं पूछना चाहता हूं कि सौदे में उसे कितने पैसे मिल रहे हैं।राज ठाकरे ने दावा किया था कि करीब 70 फीसदी नए परमिट गैर-मराठियों को दिए गए हैं। ठाकरे ने मांग की थी कि सिर्फ माटी के लालों’ को ही लाइसेंस दिए जाने चाहिए।
राज ठाकरे के इस बयान पर लालू यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, मैं राज ठाकरे को बताना चाहता हूं कि महाराष्ट्र किसी के बाप की जागीर नहीं है। महाराष्ट्र और यह देश सभी के लिए है।वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों ने कहा कि राज ठाकरे पर अपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता अल-नसीर जकारिया ने कहा, की यह काफी हैरानी की बात है कि कोई व्यक्ति ऐसा घृणित भाषण देता है फिर भी उसे आजाद घूमने दिया जा रहा है।