काशीपुर के कुण्डेश्वरी स्थित किसान इंटर कालेज में गत दिवस फुटबाॅल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें कुण्डेश्वरी स्थित श्री गुरूनानक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल ने समर स्टडी हाॅल को क्वार्टर पफाइनल में व केन्द्रीय विद्यालय को सेमी पफाइनल में हराकर किसान इंटर कालेज को पफाइनल में करारी मात दी और स्टूडंेट चैलेंज ट्राॅपफी पर कब्जा किया। टीम की सपफलता में विद्यालय के स्पोट्र्स टीचर स. बावा सिंह का विशेष योगदान रहा। प्रधनाचार्य बीके मल्ल्कि एवं स्कूल प्रबंध् समिति ने टीम की सपफलता पर विद्यार्थियों को शुभमनाएं दीं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
↧