स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट नार्वे में स्थित है और इसका उद्घाटन फरवरी दो हज़ार आठ में किया गया था। इस केन्द्र में लाखों तरह के बीज सुरक्षित रखे जाते हैं और इसे प्रलय बीज भंडार भी कहा जाता है।
मिसाल के तौर पर अगर पूरी दुनिया में खाने पीने की किसी चीज़ के बीज इन कारणों की वजह से नष्ट हो जाएं तो इस अंतरराष्ट्रीय बीज भंडार की वजह से वह चीज़ दुनिया के विलुप्त नहीं होगी क्योंकि स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट में उसका बीज रखा हुआ है।
यह बीज भंडार उत्तरी ध्रुव से सौ किलोमीटर की दूरी पर एक बर्फीली सुरंग के दूसरे छोर पर चार सौ दस फुट की गहराई में खोदी गयी है । इस सीड बैंक को हर तरह के खतरे से सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश की गयी है मिसाल के तौर पर अगर उत्तरी ध्रुव की सारी बर्फ पिघल जाए, तब भी पानी इस सीड बैंक में नहीं घुस पाएगा । पहाड़ के गर्भ में, इतनी गहराई में होने की वजह से इस सीड बैंक का मिसाइल हमला भी कुछ नही कर सकता ।
अगर बिजली की आपूर्ति बंद भी हो जाए तब भी इस बर्फीली सुरंग का तापमान माइनस में रहेगा और गेहूं का बीज बिना बिजली आपूर्ति के एक हज़ार सात सौ साल तक और कुछ चीज़ों के बीज बीस हज़ार साल तक इस सुरंग में सुरक्षित रह सकते हैं।
इस सीड बैंक में पैंतालिस लाख से अधिक प्रकार के बीजों को रखने की गुंजाइश है। यहां दुनिया के बहुत की गिने- चुने लोगों को जाने की इजाज़त है। स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट नार्वे में स्थित है और इसका उद्घाटन फरवरी दो हज़ार आठ में किया गया था।