Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बने तो हमारे अच्छे दिन आ जाएंगे: स्मृति ईरानी

$
0
0
मानव संसाधन और विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की खबरों पर कहा है कि ऐसा हुआ तो बीजेपी के लिए अच्छे दिन आ जाएंगे। टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने एक इंटरव्यू में राहुल गांधी पर हमलों की वजह पूछे जाने पर कहा कि उनसे पत्रकार सवाल पूछते हैं तो वह जवाब दे देती हैं। 

स्मृति ने अपने ऊपर होने वाले हमलों को लेकर कहा कि उन्हें सोशल मीडिया में इसलिए निशाना बनाया जाता है, क्योंकि वह पर्सनल अटैक का पलटकर जवाब दे देती हैं। कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद इस तरह के विवादों में पड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा है कि उन्हें पत्रकार निशाना बनाते हैं। 
हैदराबाद यूनिवर्सिटी में हुए विवाद पर अपने बयान को लेकर स्मृति ने कहा, 'मैंने संसद में जो भी बोला, हर चीज के पेपर पेश किए। यही वजह है कि विपक्ष मेरे खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव नहीं लाया।'स्मृति ने कहा कि उन्होंने कभी भी रोहित वेमुला की जाति पर कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कहा, 'मैं तथ्यपरक बयान ही देती हं। अगर आप किसी खास समुदाय से हैं तो केवल इस वजह से मैं यह नहीं कह सकती कि न्याय होना चाहिए। मैं सबके लिए न्याय चाहती हूं, किसी को खुश नहीं करना चाहती। मुझ पर पर्सनल अटैक थे, वरना राहुल गांधी किसी भी कैंपस में आज तक दो बार नहीं गए। वह तो अमेठी में भी एक जगह पर दो बार नहीं गए हैं।' 

जेएनयू पर उन्होंने कहा कि वहां पर 2009 में भी लाठीचार्ज हुआ था, तब तो राहुल गांधी वहां नहीं गए थे। स्मृति ने कहा, 'इस मामले में सीताराम येचुरी ने भी प्रेस को गुमराह किया। राज्यसभा के उपसभापति ने कहा कि मेरे खिलाफ कोई विशेषाधिकार प्रस्ताव पास नहीं किया गया। राजनीतिक धुरंधरों को इस हद तक गिरते हुए देखना दुखदायक है।' 

नैशनल एजुकेशन पॉलिसी पर आम सहमति बनाने और इसपर संसद में बहस कराने के सवाल पर स्मृति ने कहा कि इसपर आम सहमति काफी पहले बन गई थी। उन्होंने कहा, 'हर ब्लॉक, हर जिले, हर राज्य से बात की गई। 1.1 लाख गांवों ने लिखकर दिया है कि उन्हें कैसी पॉलिसी चाहिए। हर बच्चे से बात की गई। यूनेस्को और यूनिसेफ की भी बात सुनी गई। रही बात संसद में बहस की तो अभी पूरी प्रकिया खत्म नहीं हुई है।'

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>