शारिक शाह, हरिद्वार/रुड़की। कांग्रेस के बाग़ी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के ताऊ द्वारा धार्मिक ग्रन्थ की बेअदबी पर गुस्साए लोगों द्वारा लनधोरा में कुंवर के घर को भी घेरा गया। गाड़ियों में आग लगायी गई, पुलिस चौकी में भी आग लगाये जाने की खबर है।लोगों में कुंवर के परिजनों के प्रति ज़बरदस्त गुस्सा है।
एस एस पी भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहीँ सी एम् हरीश रावत ने कहा है की इस मामले में कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कुंवर प्रणव के महल के अंदर उसके दफ्तरों और गोदामों में भी आग लगाई गई है। गौरतलब है की कुंवर प्रणव दबंगई के चलते काफी कुख्यात हैं। हज़ारों की भीड़ द्वारा जाम लगाये जाने की भी सूचना है।