Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

प्रीति महापात्रा की एंट्री ने बिगाड़ा कपिल सिब्बल का गणित

$
0
0
उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव में एक नए उम्मीदवार की एंट्री ने सबको हैरान कर दिया है। गुजराती बिजनेसमैन की पत्नी प्रीति महापात्रा भी इस मुकाबले में कूद गई हैं। उन्हें कुछ निर्दलीय और बीजेपी विधायकों से समर्थन मिल रहा है। प्रीति की उम्मीदवारी से आमतौर पर आसान रहने वाले राज्यसभा के नतीजों को लेकर भी सरगर्मी बढ़ गई है। प्रीति महापात्रा की उम्मीदवारी को बीजेपी के कुछ सीनियर विधायकों का समर्थन मिलने से बाकी पार्टियों की तरफ से पेश किए उम्मीदवारों का समीकरण गड़बड़ा गया है। सबसे ज्यादा असर इसमें यूपी से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार कपिल सिब्बल का खेल बिगड़ सकता है। 
यूपी में राज्यसभा की 11 सीटों के लिए चुनाव होने हैं और 12वें उम्मीदवार की एंट्री ने सबको हैरान कर दिया है। एक उम्मीदवार 34 वोट चाहिए। इनमें एसपी के सात, बीएसपी के दो, बीजेपी और कांग्रेस के एक-एक और एक निर्दलीय उम्मीदवार है। एसपी ने सात उम्मीदवार खड़े किए हैं, उसे इनके लिए 238 विधायक चाहिए, जबकि उसके पास संख्या 229 की है। हालांकि, रघुराज प्रताप सिंह, पीस पार्टी के अनीसुर्रहमान और मलिक कमाल यूसुफ समेत कई नेता एसपी के खाते में हैं, इसलिए उसके सात नेताओं का राज्यसभा जाना ज्यादा मुश्किल नहीं है। बीएसपी के दो उम्मीदवार हैं और उसके पास पर्याप्त सीटें हैं, पर नेताओं के बगावती देखकर उसे भी खतरा बना हुआ है। बीएसपी में विद्रोही रुख अपनाए बाला प्रसाद अवस्थी भी निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति के प्रस्तावक बने नजर आए। 

बीजेपी ने राज्यसभा चुनावों में शिव प्रताप शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के पास 41 विधायक हैं। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि उनके बचे हुए वोट एसपी, बीसएपी और कांग्रेस को नहीं जाएंगे। जाहिर है, उसके सात वोट प्रीति को ही जाएंगे। प्रीति के नामांकन में बीजेपी के 10 विधायक भी मौजूद थे। प्रीति महापात्रा का भरोसा बीजेपी के सरप्लस वोटों और अन्य पार्टियों और निर्दलीय विधायकों पर होगा। कांग्रेस के पास कपिल सिब्बल के लिए केवल 29 वोट हैं। सिब्बल के लिए उसे पांच और वोटों की जरूरत पड़ेगी, इसलिए प्रीति की उम्मीदवारी से सिब्बल का खेल बिगड़ सकता है, क्योंकि कांग्रेस के मुकाबले एसपी, बीएसपी और बीजेपी काफी मजबूत स्थिति में हैं। 

कौन हैं प्रीति महापात्रा 
36 साल की प्रीति महापात्रा मुंबई के हिंदुजा कॉलेज से कॉमर्स ग्रैजुएट हैं। वह हाल ही में 'स्वच्छ भारत अभियान'के तहत गुजरात के नवसारी में 10 हजार टॉइलट बनाकर चर्चा में आई थीं। उन्होंने मुंबई बेस्ड गुजराती बिजनसमैन हरिहर महापात्रा से शादी की है। प्रीति ने किसी पार्टी से रिश्ता होने से इनकार किया है, लेकिन उनके नॉमिनेशन के समय बीजेपी के 16, बीसएपी के एक और अन्य चार विधायक मौजूद थे। प्रीति ने कहा, 'मैं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना पर्चा भरा है। मैं उत्तर प्रदेश के लोगों की सेवा करने आई हूं।'नॉमिनेशन फाइल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात की सीएम आनंदी बेन पटेल के साथ उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>