मुरादाबाद | UPUKLive
कभी शिक्षा का मंदिर आज नशेड़ियों व अय्याशों का अड्डा बन चुका है। रखरखाव के अभाव में यहां टूट कर गिरी दीवारों की ईंटें तक चोरी हो चुकी हैं। दिन में यहां पशु चरते हैं तो रात के वक्त असमाजिक लोग यहां डेरा जमा लेते हैं।
जानकारी के अनुसार जसपुर रोड पर फैजुल्लागंज में सन 1999 में सरस्वति शिशु मंदिर के भवन का निर्माण किया गया था। भवन पर लगे पत्थर के मुताबिक 18-4-99 को इस भवन का उदघाटन किया गया था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ वर्ष यहां पढ़ाई हुई, इसके बाद यह स्कूल बंद हो गया। कुछ महीनों पहले तक यहां चाहरदीवारी थी। जो अब नदारद है, यहां तक कि चाहरदीवारी की ईंटे तक गायब हैं।
खण्डहर बन चुके विद्यालय के कमरों में नशे की दवाईयों के रैपर, शराब की बोतलें पड़ी हुई हैं। लोगों का कहना है कि रात के वक्त यहां तमाम असमाजिक लोग डेरा जमा लेते हैं।