बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ जितन सुलझी हुई बाहर से नज़र आती है असल ज़िन्दगी में वो उतनी ही उलझी हुई रहती है। बॉलीवुड एक्टर्स फिल्मों में भले ही वन मैन वुमन या वन वुमन मैन वाला किरदार निभाते हों लेकिन असल ज़िन्दगी में इनकी लाइफ में ‘वन’ शब्द शायद है ही नहीं फिर चाहे पति हो या पत्नी, इन्हें सब कुछ एक से ज्यादा चाहिए।
इसका अच्छा खासा उदाहरण हमने हाल ही में फिर से देखा जब बॉलीवुड के कई पुराने कपल्स का ब्रेक अप हुआ। खैर आज हम जिस टूटे रिश्ते की बात करने जा रहें है वो जुड़ा है आमिर खान की ज़िन्दगी से। जी नहीं हम आमिर खान की पहली पत्नी रीना की बात नहीं कर रहें, हम बात कर रहें है आमिर की उस गर्लफ्रेंड की जिसके बारे में लोग भूल चुके हैं।
आमिर खान आज किरण राव के साथ खुश हैं। कुछ लोगों को लगता है की आमिर खान की ज़िन्दगी में सिर्फ दो ही औरते आई, एक उनकी पहली पत्नी रीना और दूसरी किरण राव लेकिन इन दोनों के बीच में एक और महिला भी आमिर की ज़िन्दगी में आई थी जिसके साथ आमिर ने कभी अपने रिश्ते को कबूला नहीं लेकिन उसके साथ आमिर का एक गहरा रिश्ता था। इतना गहरा की अब दोनों का एक बच्चा भी है।
आमिर खान फिल्म घुलाम के शूटिंग के दौरान ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइंस से मिले थे। जेसिका अमिताभ बच्चन पर लिखे जीवनी के लिए जानी जाती हैं। जेसिका और आमिर का कनेक्शन स्ट्रांग बना और दोनों एक दुसरे को डेट करने लगे।
रिश्ता जब और मजबूत हुआ तो दोनों एक दुसरे के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। सब कुछ ठीक था लेकिन एक दिन पता चला की जेसिका प्रेग्नेंट हो गयी हैं और उस दिन सब कुछ बदल गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान को जेसिका के साथ रिश्ता आगे नहीं ले जाना था और ना ही उसे कोई नाम देना था। उन्होंने जेसिका से कहा या तो बच्चा गिरा दें या फिर उन दोनों के रिश्ते को भूल जायें।
जेसिका ने आमिर खान को छोड़ दिया लेकिन अपने बच्चे नहीं गिराया। वो लंदन चली गयी और अपने बच्चे को जन्म दिया। जेसिका को लड़का हुआ जिसका नाम उन्होंने जान रखा।
ख़बरों के मुताबिक जान अब 13 साल के हैं और लंदन में मॉडलिंग करते हैं। जान वोग UK 2012 में फीचर भी हो चुके हैं।