फ़रीदाबाद।फ़रीदाबाद में एक मंदिर के पुजारी पर 11वीं कक्षा की छात्रा का वीडियो क्लिप बनाने का आरोप लगा है। पीड़ित लड़की के परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ़्तार कर लिया है।
पुजारी पर आरोप है कि उसने ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की का नहाते समय एमएमएस बना लिया। ईनाडु की रिपोर्ट के अनुसार पुजारी का कहना है कि उसके ऊपर लगा ये आरोप बेबुनियाद है। पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ़्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
दरअसल मंदिर और पीड़ित छात्रा का घर साथ-साथ है और इनके बाथरूम भी एक दूसरे के साथ अटैच हैं। लड़की का कहना है कि पुजारी ने अपने मोबाइल से छात्रा का उस समय एमएमएस बनाया, जब वह बाथरूम में नहा रही थी। लड़की ने पुजारी को जब एमएमएस बनाते हुए देखा, तो उसने शोर मचा दिया। जिससे पुजारी झट से भाग गया। पीड़िता की शिकायत के बाद परिवार वालों ने पुजारी की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया। पुजारी का कहना है कि उसे किसी साज़िश के तहत फंसाया जा रहा है।