उबैद वारसी | UPUKLive
मुरादाबाद। फर्जी लाइसेंस बनने से रोकने के लिए आरटीओ प्रशासन ने नई योजना बनाई है। अब ड्राइविंग लाइसेंस में भी आधार नंबर दर्ज किए जाएंगे। फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस को चिन्हित कर दोबारा निरस्त करने की प्रक्रिया में डुप्लीकेशन से बचने के लिए ऐसा किया जाएगा।
एआरटीओ प्रशासन राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के एक से अधिक लाइसेंस जारी न हों इसके लिए नए डीएल या रिन्यूवल के आवेदन पर आधार कार्ड की स्वयं सत्यापित प्रति ली जाएगी।इसके बाद नया ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाएगा। साथ ही विवरण में आवेदक का आधार नंबर दर्ज किया जाएगा।
इससे पुलिस को भी ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाने में आसानी होगी। श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल यह व्यवस्था खंडवा सहित कुछ जगहों पर शुरू की जा रही है। जल्द ही इसे महानगर समेत अन्य शहरों में लागू किया जाएगा
#प्रतीकात्मक तस्वीर