काशीपुर (उधम सिंह नगर)| UPUKLive
सीबीएसई के कक्षा 12 के घोषित किये गये परीक्षा परिणामों में श्री गुरूनानक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल का रिजल्ट 90 प्रतिशत रहा, जिसमें शिवांश सुध 90 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहा तथा द्वितीय स्थान पर हरजोत कौर 89 प्रतिशत व मयंक नयाल 85 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं काॅमर्स वर्ग में प्रथम स्थान नजमुख साकिब 84 प्रतिशत, द्वितीय स्थान नवनीत कौर 83 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान पर पवनदीप कौर 81.2 प्रतिशत अंक के साथ रहीं। विद्यालय का रिजल्ट विषयवार भी अच्छा रहा। अंग्रेजी विषय में हरजोत कौर व साहिल चैध्री ने 93 प्रतिशत, फिजिक्स में मयंक नयाल एवं शिवांश सुध 94 प्रतिशत, कैमिस्ट्री में मयंक नयाल एवं शिवांश सुध 95 प्रतिशत, वहीं फिजिकल एजुकेशन में मयंक नयाल 96 प्रतिशत मनप्रीत कौर 95 प्रतिशत व शिवांश सुध 95 प्रतिशत व गणित में 92 प्रतिशत शिवम पाण्डेय, बिजनेस में नवनीत कौर 90 प्रतिशत एवं इकोनाॅमिक्स में नजमुख साकिब व नवनीत कौर 95 प्रतिशत, इनपफार्मेशन प्रैक्टिस में शिवम पांडेय 97 प्रतिशत, बायोलाॅजी में मनप्रीत, जीवनदीप, हरजोत कौर 95 प्रतिशत, होम साइंस में जीवनदीप कौर ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय की समस्त प्रबंध् कमेटी व प्रधनाचार्य बीके मल्लिक एवं समस्त शिक्षकों द्वारा उन्हें बधई दी गयी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।