अशोक कुमार
बहुत से बी स्कूल अब ट्रेडिशनल एमबीए के साथ- साथ ऑनलाइन एमबीए प्रोग्राम्स भी ऑफर करते हैं। इन्हें ब्लेंडेड लर्निंग एमबीए, ई लर्निंग एमबीए, स्मार्ट एमबीए भी कहा जाता है। ये प्रोग्राम स्टूडेंट्स, प्रैक्टिसिंग मैनेजर्स, एग्जीक्यूटिव्स और अन्य मिडिल मैनेजर श्रेणी के लोगों के लिए डिजाइन किए गए हैं। खासतौर पर वे वर्किंग प्रोफेशनल्स इनका इस्तेमाल करते हैं जो नियमित पढ़ाई के लिए समय नहीं निकाल पाते।
योग्यता- सौविक मैनेजमेंट एजुकेशन की जरूरत हमेशा महसूस करता था, लेकिन बीकॉम की पढ़ाई के बाद तुरंत नौकरी शुरू करने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पा रहा था। आखिरकार उसने नौकरी के दौरान ही ऑनलाइन मैनेजमेंट एजुकेशन देने वाली कंपनी के एक सर्टिफिकेट प्रोग्राम (बिजनेस मैनेजमेंट) में प्रवेश लिया।
मटीरियल मैनेजमेंट में करियर, शुरुआती पैकेज 3 से 8 लाख रुपए सालानाशिक्षा के क्षेत्र में करियर के लिए नया विकल्प है एजुकेशन कंसल्टेंटहाईवे इंजीनियरिंग में करियर, 30-40 हजार रुपए वेतन से शुरुआत आईआईएम कलकत्ता द्वारा संचालित इस प्रोग्राम से सौविक ने न केवल प्रबंधन से जुड़े कॉन्सेप्ट्स व टूल्स के बारे में जाना, बल्कि मैनेजमेंट के लेटेस्ट ट्रेंड्स को भी समझा।
आईआईएम प्रोफेसर्स द्वारा तैयार यह कोर्स उसके लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ। इस सर्टिफिकेशन के साथ अब एक अच्छी नौकरी हासिल करना सौविक के लिए मुश्किल नहीं रह गया था। जल्द ही उसने एक अच्छी कंपनी में मार्केटिंग कम्यूनिकेशंस हेड के रूप में जॉइन किया। युवा ग्रेजुएट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए ऑनलाइन एमबीए प्रोग्राम वरदान साबित हो रहे हैं। इनकी मदद से वे नौकरी के साथ ही मैनेजमेंट एजुकेशन हासिल कर सकते हैं।