गोरखपुर। बीजेपी सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनावों में खासकर असम में भारतीय जनता पार्टी को मिले भारी बहुमत पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि असम में बीजेपी की विजय हिंदुत्व और विकास के अभियान की जीत है। उन्होंने पार्टी नेतृत्व समेत इस पूरे अभियान में लगे सभी कार्यकर्ताओं को इस जीत की हार्दिक बधाई दी।
आदित्यनाथ ने कहा कि अन्य प्रदेशों में बीजेपी को आशानुरूप सफलता प्राप्त नहीं हो पाई, लेकिन मत प्रतिशत में बढ़ोत्तरी भविष्य के प्रति आशान्वित भी करता है। असम की जनता ने पूर्वोत्तर के विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान पर मुहर लगाई है। विश्वास है कि नई सरकार असम की जनता के इस विश्वास पर खड़ी उतरेगी। भास्कर न्यूज़ के अनुसार उन्होंने कहा कि असम की जीत ने यह साबित कर दिया है कि हिंदुत्व और विकास का समन्वय ही इस देश का भला कर सकता है और जब भी इसमें समन्वय होगा आशानुरूप परिणाम इसके सामने आएंगे। असम में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है।