जान अब्दुल्लाह | UPUKLive
क्या आप कल्पना कर सकते है कि जिस युग में लोग इंच-इंच भूमि के लिए एक दुसरे की गर्दने उड़ा रहे है उस युग में कोई अपनी एकड़ो में फैली भूमि दान कर देगा।
मिलिये ए पी बापू हाजी से, जिन्होंने अब तक अपनी कई एकड़ ज़मीन यूँ ही मानव सेवा में दान कर दी।
84 वर्षीय हाजी, मल्लापुरम के गाँव अदाक्काकुन से सम्बन्ध रखते है और अपने गाँव वालो को अब तक अपनी कई एकड़ में फैली भूमि दान कर चुके है। किसी भी तरह के प्रचार से दूर रहने वाले हाजी ने हाल ही में वृद्धाश्रम के लिए 3 एकड़ भूमि दान दी है और वो उसको अपनी देख रेख में बनवा भी रहे है। इसके अलावा हाजी साहब ने तीन एकड़ ज़मीन अदाक्काकुन जुमा मस्जिद को दान में दे दी।
1974 में हाजी ने अपनी 5 एकड़ भूमि गाँव में विद्यालय के लिए दान कर दी थी। पिछले वर्ष 15 एकड़ भूमि उच्च शिक्षण संस्थान, कलिकावु के समीप दान कर दी थी। हाजी के इस काम में उनकी पत्नी ने भी खूब साथ दिया। हाजी कलिकावु गाँव के सबसे अधिक समय तक सरपंच रह चुके है। हाजी की कोई संतान नहीं है वो कहते है कि यह मेरा फर्ज़ है कि गरीब लोगों की मदद करूँ। मुझे इस दान कार्य के लिए कोई प्रचार नहीं चाहिए। ये सब मुझे अल्लाह ने दिया है और मैं ये सिर्फ दूसरों के साथ बांट रहा हूं.
हाजी की इस दरयादिली देख कर इलेक्शन ड्यूटी पर आये सी आर पी ऍफ़ के हेड इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह भी उनकी सराहना किये बिना नहीं रह पाये।जवान हरजिंदर सिंह ने कहा कि- हमने पूरे भारत में ऐसा समाज सेवी नहीं देखा है।
हाजी साहब ने डेढ़ एकड़ भूमि कुछ आदिवासियों दान की थी जिन्होंने बाद में भूमि बेच दी, जिसके बाद से हाजी साहब केवल संस्थान ही को भूमि दान करते है।