Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

कलेक्टर नहीं आए तो गधे को सौंपा ज्ञापन

$
0
0
नीमच, मप्र।अतिक्रमण विरोधी मुहिम से नाराज धाकड़ समाज के लोग कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे। कलेक्टर नहीं आए तो उन्होंने कलेक्टर आॅफिस के बाहर अगरबत्ती जलाई, नारियल फोड़े, फिर भी कलेक्टर नहीं आए तो गधे को ज्ञापन सौंप लौट गए। 

रतनगढ़ घाट पर चरागाह की जमीन पर बनी 39 दुकानों को तोड़ने के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन देने धाकड़ समाज सोमवार दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट पहुंचा। तहसीलदार, एसडीएम ज्ञापन लेने आए लेकिन समाजजन कलेक्टर को ही ज्ञापन देने पर अड़े रहे। दो घंटे तक कलेक्टर नहीं आए तो रतलाम जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ के नेतृत्व में दशहरा मैदान पहुंचकर गधे को ज्ञापन दे दिया। 
500 लोगों ने दो बजे तक कलेक्टोरेट के बाहर धरना दिया। जिपं उपाध्यक्ष धाकड़ का कहना है हमने तीन दिन पहले कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव से मिलने का समय मांगा था और हमें सोमवार एक बजे का समय दिया गया था। 

नाराज लोगों ने कलेक्टर के नाम की पुकार लगाई और अगरबत्तियों से आरती उतारी। कार्यालय की सीढ़ियों के पास नारियल फोड़ा और वापस लौट गए। शहर के मुख्य मार्गों से रैली निकालते हुए दशहरा मैदान पर पेड़ से बंधे एक गधे को ज्ञापन सौंपा अौर चरणबद्ध आंदोलन करने का ऐलान किया। 

भोपाल समाचार की रिपोर्ट के अनुसार कलेक्टर श्रीवास्तव का कहना है कार्यालय में जिलेभर के अधिकारियों की विशेष बैठक हो रही थी। हमने पहले तहसीलदार और फिर एसडीएम को ज्ञापन लेने के लिए भेजा लेकिन उन्होंने ज्ञापन नहीं दिया। उन्होंने क्या किया इस मामले में मैं कोई कमेंट नहीं करूंगा। 

पूर्व सरपंच नानालाल धाकड़, लोकेश सेतलिया, नंदकिशोर धाकड़, पप्पू धाकड़, राजू धाक, कमलेश धाकड़ ने कहा इस मामले में सीएम शिवराजसिंह चौहान से भी मिलेंगे और सारी हकीकत बताएंगे। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>