Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

24 वर्षीय ITI छात्र को पशु तस्कर समझ पीट पीट कर मार डाला

$
0
0
जान अब्दुल्लाह | UPUKLive

पशु के चक्कर में एक अन्य 24 वर्षीय आई टी आई छात्र की मृत्यु कर दी गयी। मानव भक्षकों ने एक और मासूम की जान लेली। वारदात कोलकाता की है जहां हत्यारो की भीड़ ने इस बार परंगनस ज़िले के हरिनदंगा गाँव में दूसरे वर्ष में पढ़ रहे आई टी आई छात्र को मार डाला।

सोमवार को जब 24 (अन्य अखबारो में 22 और 21) वर्ष का कौशिक पुरकैत अपनी चाची के घर काली पूजा में भाग लेने गया तब हत्यारो की भीड़ ने उसे पशु तस्कर मार डाला।कौशिक के रिश्तेदारों ने कहा कि कौशिक को सबसे पहले वह लोग डायमंड हार्बर के स्थानीय क्लब में घसीटते हुए ले गए जहा उसे बहुत बुरी तरह मारा गया। जब उसके घरवाले उसे बचाने गए तो हत्यारो ने डेढ़ लाख रुपए की मांग की।
कौशिक के पिता ने कहा : "कौशिक को बहुत बुरी तरह पीटा गया, उसे किसी को कॉल तक नहीं करने दी। जब हम क्लब में गए तो हमसे कहा गया कि या तो लिख कर दो कि डेढ़ लाख रुपए बाद में देंगे या अभी सत्तर हज़ार दो"जैसे तैसे परिवार ने कौशिक को दरिंदो से छुड़ाया और अस्पताल लेकर गए। जिसके बाद कौशिक ने दम तोड़ दिया। कौशिक को गले और सर पर गहरे घाव् लगे थे।

पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के तपस मलिक के साथ 10 अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। 5 गिरफ्त में लिए जा चुके है वही तपस फरार चल रहा है।

जिले के सीपीएम सेक्रेटरी सुजान चक्रबोर्ती ने घटना की निंदा करते हुए कहा :"इस घटना को अंजाम देने वाले सभी तृणमूल के कार्यकर्ता है"वही तृणमूल के ज़िला वाईस चेयरमैन शक्ति मोंडोल ने कहा :"यह दुर्भाग्य पूर्ण घटना है और जो भी दोषी है उनको सज़ा अवश्य मिलेगी"

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>