अहमदाबाद। पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा है कि अशिक्षित महिलाएं अधिक बच्चों को जन्म देती हैं क्योंकि वे घर पर ही रहती हैं और अपने निर्णय स्वयं लेने में सक्षम नहीं होतीं।
किरण बेदी अहमदाबाद में एक समारोह में पहुंची थी। जहां पर उन्होंने कॉलेज छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वेक्षण दिखाते हैं कि अशिक्षित महिलाएं अधिक बच्चों को जन्म दे रही हैं।
बेदी ने कहा कि वो कोई अपराध नहीं कर रहीं हैं, लेकिन उनके पास काम करने के लिए बाहर जाने वाली शिक्षित महिलाओं की अपेक्षा अधिक समय होता है। अशिक्षित महिलाएं घर पर रहती हैं और वे अपने निर्णय स्वयं लेने में सक्षम नहीं होतीं।