कानपुर | UPUKLive
कानपुर के वीर जवान मेजर सलमान खान के 11वें शहादत दिवस के मौके पर आॅल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कानपुर ज़िला महासचिव मोहम्मद सुफियान पहुँचे मेजर सलमान खान के घर और उनके परिवार के लोगों से मुलाकात की तथा शहीद मेजर सलमान खान को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
साथ मे एम॰एम॰ए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी साहब और तौकीर भाई, फैज बेग, इख्लाक मिर्ज़ा साहब, और आज़म भाई आदि लोग मौजूद रहे ।
कानपुर का ये वीर सपुत्र 2 गोली लगने के बावजूद भी बहादुरी के साथ आतंकवादियों से आखरी साँस तक लड़ता रहा और आतंकवादियों को मार गिराया परन्तु अत्याधिक घायल होने के कारण ये वीर 07 मई 2005 को शहीद हो गया ।