बिहार के नालंदा स्थित नोरजपुर गांव में एक शख्स, साहूकार को पैसे नहीं लौटा सका तो उसने अपनी पत्नी और बच्चों को साहूकार के हवाले कर दिया। एक सप्ताह पहले की यह घटना पूरे गांव में फैल गई लेकिन गांव के लोग इस बारे में खुलकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक नोरजपुर निवासी हिमांशु प्रसाद सुमन नामक युवक ने अपना स्टूडियो खोलने के लिए गांव के ही साहूकार सावन कुमार से एक लाख रुपए कर्ज लिया था। कुछ समय के बाद हिमांशु को एक युवती से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली। दूसरी ओर हिंमांशु पर कर्ज का ब्याज बढ़ता रहा। साहूकार ने जब हिमांशु पर पैसा वापस करने का दबाव डाला तो उसने अपनी पत्नी से शादी का प्रस्ताव रख दिया जिसे साहूकार ने स्वीकार कर लिया। दोनों की सहमति के बाद हिमांशु ने अपनी पत्नी की शादी सवान कुमार से करा दी और बच्चों के साथ पत्नी को विदा कर दिया।
गौरतलब है कि हिमांशु ने मात्र 1 लाख रुपए का कर्ज लिया था जो कि चार साल में 4 लाख हो गया। इसी संबन्ध में सावन कुमार का हिमांशु के घर आना जाना भी था। जानकारी के मुताबिक सावन कुमार और हिमांशु की पत्नी के बीच नजदीकियां थीं। माना जा रहा है कर्ज चुकाने एवं पत्नी तथा साहूकार के प्रेम संबन्ध से छुटकारा पाने के लिए हिमांशु ने यह दांव खेला।