Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

मुज़फ़्फ़रनगर बवाल: उपचार में लापरवाही पर भड़के मुफ़्ती उसामा नदवी

$
0
0
मुज़फ़्फ़रनगर | UPUKLive

खतौली नगर में दो समुदायो में आपसी मामूली विवाद के कारण शहर की हालत बिगड़ते बिगड़ते बची, जहाँ पुलिस फ़ोर्स और जिलाधिकारी ने पूरे चाक चौबंद होकर मोर्चा सम्भाला। वहीँ नगर के एआईएमआईएम नेता मुफ़्ती उसामा नदवी साहब ने भी गुस्साई भीड़ को काबू करने में प्रशाशन का हाथ बटाया। पूरी रात अफवाहों के बाजार गर्म बाज़ार रहे। 

दोनों पैरों से विकलाँग शादाब जो अपने परिवार का गुज़ारा दूध बेचकर करता था को वाल्मिकी समाज के लोगो घेर कर लाठी डंडो और बन्दूक की बटो से अधमरा कर दिया, जिसके कारण उसके पिंडली की हड्डी टूट गई उपचार के लिये खतौली सरकरी अस्पताल में उठा कर ले जाया गया. जहाँ पर मेडिकल रिपोर्ट तय्यार हुई और उसको मुज़फ़्फ़रनगर सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। 
रात 10 बजे शादाब को इमरजेंसी वार्ड में कुछ देर के लिये ले गये उसके बाद जरनल वार्ड में लाकर ड़ाल दिया गया,सुबह से गरीब परिवार डॉक्टर के पीछे खुशामद करते रहे ताकि प्लास्टर कर दें, लेकिन लताड़ते रहे। 

10 बजे Aimim पार्टी के वरिष्ट नेता मुफ़्ती उसामा इदरीस नदवी अपनी टीम के साथ शादाब को देखने जब अस्पताल पहुँचें तो उन्होंने दर्द में तड़पते शादाब को देखकर और उसकी बेड शीट खून से सनी देखकर डॉक्टर से उपचार में देरी का कारण पूछा। जब रात से खून बह रहा था तो आप लोगो ने ड्रेसिंग कियूँ नही की,और हड्डी टूटी हुई हे,मरीज़ दर्द में तड़प रहा हे,अस्पताल खुले 4 घण्टे हो गये हैं अब तक उस मरीज़ को जिसे जिलाधिकारी और वरिष्ट पुलिस अधीक्षक के ने आप लोगों के यहाँ रेफर किया हो और उनके संज्ञान में हो उसके साथ इतनी लापरवाही हे तो आम मरीज़ों की तो बुरी हालत होगी। इस बात को लेकर डॉक्टरों से कहा सुनी  हुई.

CMS मुज़फ़्फ़रनगर से विकलाँग मरीज को 15 घण्टो तक अस्पताल में डॉक्टरों लापरवाही के कारण खून बहने और इलाज़ में लापरवाही की वजह पूछी जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया की शादाब के उपचार में किसी भी तरह की अब कोई लापरवाही नही होगी और किसी भी तरह की कोई दवाई बाहर से नही खरीदी जायेगी डॉक्टर अस्पताल का स्टाफ इनकी पूरी देखभाल करेगा ।

मुफ़्ती उसामा इदरीस नदवी ने जिलाधिकारी मुज़फ़्फ़रनगर और उपाजिलाधिकारी खतौली को अस्पताल में हो रही लापरवाही के बारे में फोन करके जानकारी दी जिसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने मरीज़ की देखभाल सही ढँग से करनी शुरू करदी हे । इस मौके पर इंतज़ार अंसारी,इसरार अब्बासी ,क़ारी नसीर अदि मौजूद रहे ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>