Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

मेक इन इण्डिया और मेक इन यूपी एक दूसरे के पूरक

$
0
0
अज़हर उमरी | UPUKLive

आगरा।   प्रदेश के मा0 राज्यपाल श्री रामनाइक ने होटल आई.टी.सी. मुगल में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि दुनिया की कड़ी स्पर्धा में यदि हमारे पास गुणवत्ता है तो निश्चित रूप से आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। 

उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न करते हुये आगे बढ़ेंगे तभी अपना देश व प्रदेश आगे बढ़ सकता है। मा0 राज्यपाल ने कहा कि मेक इन इण्डिया और मेक इन यूपी एक दूसरे के पूरक हैं और एक दूसरे के विरोध में भी नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे बड़ा जनतान्त्रिक देश है, और हमें विकसित देशोें के साथ चलने के लिए गम्भीरता से विचार करते हुये अच्छी गुणवक्ता के साथ कार्य करना चाहिए। 

उन्होंने आहवान किया कि इन्फोरमेशन टेक्नोलोजी के युग में कड़ी स्पर्धा है और मेहनत के बल पर ही आगे बढ़ सकते हैं। 
मा0 राज्यपाल ने कहा कि कुछ समय पहले ही लखनऊ हाईकोर्ट की बिल्डिंग का उद्घाटन हुआ है, जो कि इतनी सुन्दर और बड़ी बिल्डिंग है जो हिन्दुस्तान के साथ पूरी दुनिया में नहीं है। उन्होंने कहा कि लखनऊ हाईकोर्ट की बिल्डिंग के बनाने में निर्धारित समय से 2 साल का अधिक समय लगा जिसके कारण लागत भी बढ़ी। यह भवन 01 हजार से 07 सौ 86 करोड़ की लागत से बनने वाला अतिसुन्दर भवन है जो कि देखने लायक है।

उन्होंने कहा कि जब कोई प्रोजेक्ट समय से पूर्ण नहीं होता है तो उसकी लागत बढ़ती जाती है। उन्होंने जन-सामान्य से अपील करते हुये कहा कि निजी कार्य हो अथवा सरकारी कार्य हो, उस कार्य को ऐसे नजरियात से कार्य करें कि प्रोजेक्ट की लागत व कार्य समय से पूर्ण हो जाये। 

उन्होंने ‘‘डेस्टिनी मेकर्स‘‘ नामक काॅफी टेबल बुक का विमोचन करते हुये दैनिक जागरण की प्रशंसा करते हुये समाज से हीरे निकालने जैसे कार्य की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि 29 अगस्त 2014 को पहली काॅफी टेबल बुक का लखनऊ में और 12 सितम्बर 2015 को दूसरी काफी टेबल बुक का अलीगढ़ में विमोचन तथा आज 4 मई 2016 को तीसरी काॅफी टेबल बुक का विमोचन उन्ही के हाथों से हुआ है जिसके लिए बधाई के पात्र हंै। 

सफलता की इबारत के लिये पूरन डाबर(डाबर ग्रुप), नारायण दास अग्रवाल(जीएलए ग्रुप), जितेंद्र चैहान(समाजसेवी), स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह व नीलम सिंह(एमपीएस ग्रुप आॅफ इंस्टीटूयशंस), प्रदीप कुमार अग्रवाल व सुदीप कुमार अग्रवाल(श्रीग्रुप), सुरेशचंद्र गर्ग(तपन ग्रुप), सौरभ अग्रवाल(बालजीवन मेडिसिन्स प्राइवेट लिमिटेड), सुनील कुमार अग्रवाल(स्वीटी सुपारी), प्रखर गर्ग(आरजीपीजी ग्रुप), डाॅ. प्रदीप कुमार शर्मा(आधारशिला), राकेश गुप्ता साई(श्रीसाई आर गु्रप आॅफ इंस्टीट्यूशंस), देवीचरण अग्रवाल(पूजा ग्रुप आॅफ ग्लास इंडस्ट्रीज), उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र काफी टेबल बुक प्रदान कर सम्मानित किया । और कहा कि इसी प्रकार से अच्छे कार्य करते रहें। उन्होंने कहा कि इन उद्यमियों ने प्रदेश व देश की तरक्की में अपना व्यापार बढ़ाकर अहम योगदान दिया है इनमें ऐसे भी उद्यमी है जो अपनी पारिवारिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हंै। 

सम्बोधन से पूर्व मा0 राज्यपाल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित करने के पश्चात ‘‘डेस्टिनी मेकर्स‘‘ नामक काफी टेबल बुक का विमोचन किया। मा0 राज्यपाल के आगमन पर जिलाधिकारी पंकज कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 प्रीतिन्दर सिंह ने एयरपोर्ट पर आगवानी तथा विदाई की। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>