बाबू अंसारी | UPUKLive
बिजनौर। पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में एक ओर जहां केवल मीडिया में चमकने के लिए लोगों ने झाड़ू संग फोटो खिचवाए, वहीं चंद ऐसे लोग भी मौजूद हैं जो भीड़ से अलग अपना काम करने में यकीन रखते हैं। आज हम ऐसे ही एक ग्राम प्रधान पति से आपको रूबरू करवा रहे हैं।
हम बात कर रहे हैं बिजनौर जनपद के स्योहारा से सटे गांव अलादिनपुर (वीरमपुर) की। यहां प्रधान तसलीमा खुर्शीद के पति खुर्शीद अंसारी को जब सफाई कर्मियों की मनमानी की शिकायत मिली तो उन्होंने सभासदों की मदद से नालों की सफाई का बीड़ा उठाया और फावड़ा उठाकर निकल करे गांव को स्वच्छ बनाने।
खुर्शीद को नालों की सफाई करते देख राहगीर भी रूके और उनकी हौंसला अफजाई करने के साथ ही नालों की सफाई में हाथ भी बंटाया। तस्वीरें छपवाने भर के लिए झाड़ू पकड़ने वालों को खुर्शीद अंसारी से सीखने की जरूरत है।
मीडिया से बातचीत के दौरान खुर्शीद अंसारी ने कहा की देश के पीएम ने जो स्वछ भारत अभियान का बिगुल पूरे देश में बजाया है, तो ऐसे में भारत का नागरिक होने के नाते मेरी भी जिम्मेदारी बनती है।