नस्लभेद और अन्य मामलों से भयभीत करन से संघर्ष के मामले मेंं इस आयोग की सालाना रिपोर्ट में आया है कि फ़्रांस के गृहमंंत्रालय द्वारा पेश किए गये आकड़ों से पता चलता है कि इस देश में नस्लभेदी कार्यवाहियों और अपराधों में वृद्धि हो रही है।
मानवाधिकार परामर्श आयोग की रिपोर्ट इस बात की सूचक है कि इस संबंध में वर्ष 2014 में 1662 मामले दर्ज किए गये जबकि वर्ष 2015 में 2034 मामले दर्ज किए गये।
इस रिपोर्ट में आया है कि इस्लाम विरोधी कार्यवाहियों में 223 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और वर्ष 2014 में 133 मामले दर्ज किए गये जबकि वर्ष 2015 में 429 मामलों के साथ इसमें तीन गुना वृद्धि हुई।
इस आयोग की ओर से जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार, यह आंकड़े पुलिस में दर्ज किए गये मामलों को आधार बना कर पेश किये गये हैं जबकि दर्जनों एेसे मामले होंगे जिनकों लोगों ने भय या सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने के भय से दर्ज ही न कराया होगा।