मुरादाबाद | UPUKLive
यूपी के मुरादाबाद में शिवलिंग पर भगवान शिव की आकृति दिखने से सुबह से यहां श्रद्धालुओं का सैलाब है। लोग मन्नतें मांग रहे हैं और चढ़ावा चढ़ा रहे हैं।
एक अखबार के स्थानीय संवाददाता ने यूपीयूकेलाइव को बताया कि डिलारी के मानव कल्याण आश्रम में शिव लिंग पर आज सुबह एक आकृति उभरी हुई दिखाई दी। लोगों का मानना है कि यह आकृति भगवान शिव की है। यह खबर फैलते ही यहां श्रद्धालुओं का हुजूम लगना शुरू हो गया है।