चंडीगढ़ में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी में आज सेक्टर 35 में एक सुखद हवा का झोंका महसूस किया गया. यह अवसर था इंटर कोफ्योर हैप्पीनेस 2016 फैशन शो का. आसमान से उतरी हुई परियों जैसी खूबसूरत युवतियां और महिलाएं जब रैंप पर आई तो आंखों को ठंडक सी महसूस हुई. कैलयोपेट्रा सपा की तरफ से हेयर और ब्यूटी शो का आयोजन किया गया था.