जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. इसी दोरान स्थानीय पत्रकार ने जब कन्हैया से तीखे सवाल किये तो वे भड़क उठे. दरअसल ईटीवी पत्रकार ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में उनकी राय जाननी चाही. शुरुआत में तो कन्हैया ने इसका जवाब देने से साफ मना कर दिया.
लेकिन जब ईटीवी पत्रकार ने बार-बार इस मामले पर उनसे सवाल पूछा तो वे उखड़ गए. कन्हैया ने गुस्से में पत्रकार से पूछा, क्या आप जी न्यूज से हैं?
जवाब में जब पत्रकार ने कहा कि वे ईटीवी से हैं तो फिर कन्हैया शांत हुए और कहा कि तब आप पर भरोसा किया जा सकता है. इसके बाद कन्हैया ने कहा कि देश के अंदर अगर कोई भी लूट है तो हम उसके खिलाफ हैं.