अज़हर उमरी | UPUKLive
आगरा।तीन रोज़ा इंडो-पाक फैशन एग्ज़ीविशन का इनकाद आज 3 मई से पांच मई तक फतेहाबाद रोड में वाक्ये अमर होटल में किया जायेगा। इसमें हिन्दुस्तान, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और दुबई के ज़ेवरात, इंटीरीयर और फैशन डिज़ानर अपने नायब कलेक्शन के साथ एग्ज़ीविशन में शामिल होंगे। इस एग्ज़ीविशन में पाकिस्तान के लाहौर चैम्बर से मेन कंवीनर हुमैरा बुखारी प्रेस से रूबरू हुई।
हुमैरा बुखारी पाकिस्तान के कट्स, ज़री, पशमीना, मखमली, पंजाबी सूट्स, लहंगा चुन्नी, जैसे कई कलेक्शनों के बारे बताया। इस फैशन एग्ज़ीविशन में पांच मुमालिक से पांच से ज़्यादा फैशन डिजायनर शामिल हो रहे हैं। फैशन एग्ज़ीविशन ख़ासतौर पाकिस्तान के डिज़ायर्नस अपने क्रियेटिव पेश करेंगे।
फैशन एग्ज़ीविशन पाकिस्तान पैर्टन के हैवी वर्क और बोल्ड बाॅर्डर के डिज़ायन खादी काॅटन और लाॅन काॅटन के फैब्रिक्स पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि लाॅन काटन बहुत महीन और लाइट वेट के साथ साफ्ट होता है। आगरा शहर में पहली बार एैसा हो रहा है कि बड़ी तादाद में बहरूनी मुमालिक के फैशन डिजायनर फैशन एग्ज़ीविशन में शामिल हो रहे हैं। प्रेस कांफ्रेंस में खुसुसी तौर पर सशक्त महिला सेना की सदर शबाना खण्डेलवाल भी मौजूद रही।
फैशन एग्ज़ीविशन की इफ्तिता के मौके पर आकांशा तंज़ीम की सदर संगीता भटनागर, राज्य महिला आयोग की मैम्बर रौली तिवारी मिश्रा, एडीएम सिटी राजेश कुमार श्रीवास्तव, मेयर इंद्रजीत आर्य, सशक्त महिला सेना की सदर शबाना खण्डेलवाल भी मौजूद रहेंगी।
फोटो-इंडो-पाक फैशन एग्ज़ीविशन के बारे में मालूमात देती कंवीनर हुमैरा बुखारी, शबाना खण्डेलवाल व दीगर।