क्या आप अभी-अभी रिलेशनशिप में बंधे हैं और पार्टनर के साथ रोमांटिक ट्रिप पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। या हो सकता है कि आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप मे हैं और एक लंबे समय के बाद अपने पार्टनर को देख रहे हैं या अपने हनीमून की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में पूरे हफ्ते आप बिना सेक्स किए तो रह नहीं सकते। ऐसे में दुर्भाग्य से आपको इसके साइड इफेक्ट हो सकते हैं। इनमें सबसे बड़ा दुष्प्रभाव यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन हो सकता है।
वूमेंस हेल्थ मैग्जीन के अनुसार यदि आपको भी बहुत ज्यादा सेक्स करने से यूरिन इंफेक्शन होता है तो आप इससे पीड़ित अकेले नहीं हैं। यहां तक की एक्सपर्ट भी कहते हैं कि हनीमून के दौरान ऐसा बहुत ज्यादा होता है। येल स्कूल ऑफ मेडिसीन के प्रोफेसर जेन मिन्किन का कहना है कि ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि जब आप सेक्स करते हैं तो बैक्टीरिया रबिंग के दौरान वैजाइना से यूरिन एरिया तक पहुंच जाते हैं जो कि ब्लैडर में तैरते हैं। इसके बाद जब आप कम समय में बहुत ज्यादा सेक्स करते हैं तो ये इंफेक्शन का रूप ले लेता है।
प्रोफेसर जेन कहते हैं कि आपको इंफेक्शन से बचने के लिए बेहतर लुब्रिकेंट का प्रयोग करना चाहिए। लुब्रिकेंट के इस्तेमाल से आप इंफेक्शन के खतरे को टाल सकते हैं। साथ ही सेक्स के तुरंत बाद आप पेशाब करने से होने वाले इंफेक्शन से भी बच सकते हैं। अगर आप पहले से यूरिन इंफेक्शन से पीड़ित हैं तो बेहतर होगा कि आप पार्टनर को इससे बचाने के लिए डॉक्टर की सलाह ले लें। डॉक्टर आपको एंटीबायोटिक्स देंगे जो आपको सेक्स से पहले हर बार लेनी होंगी।