पेशावर। पाकिस्तान में 300 साल पुराने गुरुदूारे को 73 साल बाद खोला गया। बताया जा रहा कि खुद पाकिस्तान सरकार ने ये फैसला लिया है। यह गुरुदूारा पाकिस्तान शहर 140 किलोमीटर दूर खैबर पख्तूनवा स्थित है। पाकिस्तान गुरुदूारे की ज़िम्मेदारी एक ट्रस्ट उठाई है।
यह ट्रस 1947 में भारत-पाकिस्तान बटवारे के दौरान बची संपत्तिओं को खोजकर उनकी रक्षा कर रही है । इस गुरुदूारेको 1940 में बंद करना पड़ा था आतंकी हमले के कारण भी इस गुरुदूारे को काफी नुकसान हुआ है । लेकिन इस गुरुदूारे को खोलने से पाकिस्तान रहने वाले सिख समुदाय काफी खुश हैं । पाकिस्तान का ये अशांत क्षेत्र है यहाँ ज़्यादातर आतंकी हमले होते रहते हैं।