Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

सजा से बचने के लिए ममता कुलकर्णी का पति गोस्वामी बन गया था मुस्लिम

$
0
0
अहमदाबाद।पिछले महीने ठाणो से जब्त 2000 करोड़ की ड्रग एफ्रेडीन की स्मगलिंग मामले में ममता कुलकर्णी के रोल की जांच हो रही है। ठाणो पुलिस की इन्वेस्टिगेशन के मुताबिक, पूर्व एक्ट्रेस इंटरनेशनल ड्रग रैकेट की फेस हो सकती है। ममता का नाम तब सामने आया जब यह पता चला कि ड्रग स्मगलिंग के इस मामले का सरगना उसका पति विकी गोस्वामी है। बता दें कि फिलहाल विकी और ममता केन्या में रहते हैं। 

ड्रग्स माफिया विजय उर्फ विक्की गोस्वामी का बचपन से लेकर जवानी तक का सफर अहमदाबाद में ही बीता।  अहमदाबाद के पालडी इलाके में स्थित लक्ष्मीकुंज सोसायटी के बंगला नं. 6 विक्की गोस्वामी का घर था।  आज भी यहां विक्की का परिवार रहता है। हालांकि अब परिवार ने विक्की से अपने सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं। भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी की पुलिस ने 1997 में ड्रग्स रखने के आरोप में विक्की अरेस्ट हुआ था। उसे 25 साल की सजा सुनाई गई थी।  हालांकि मुस्लिम धर्म स्वीकार करने के चलते वह 5 सालों में ही बरी हो गया था। इसके बाद केन्या चला गया था।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>