जूही चावला फिल्मों की तरह ही अपनी निजी जिंदगी में हंसमुख हैं। इसकी एक बानगी हाल ही में तब देने को मिली जब उन्होंने अपने पति को 'टाइमपास'बता दिया। इसे सुनकर उनके प्रशंसक चौंक गए।
जूही चावला ने ट्विटर पर अपने फैंस से लंबी बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने अपनी पसंदीदा फिल्में, अभिनेता और परिवार के बारे में कई सवालों के जवबा दिए। ऐसा ही एक सवाल ट्विटर पर उनसे किया गया कि वो अपने पति के कैसे देखती हैं।
पति को लेकर हुए सवाल पर जूही ने कहा 'टाइमपास'। इसको लेकर ट्विटर पर उनके फैंस ने खूब मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। दरअसल जूही के पति का उनसे उम्र में काफी बड़ा होने के कारण भी इस जवाब के बाद प्रशंसकों ने खूब मजे लिए।
जूही ने इस दौरान बताया कि वो बचपन में कभी हीरोइन बनने के बारे में नहीं सोचती थी। उनका फिल्मों में आना एक इत्तेफाक रहा। आमिर और शाहरुख में कौन बेहतर हैं? इस सवाल पर जूही ने बड़ी सफाई से जवाब दिया।
आमिर या शाहरुख में से कौन बेहतर है और किसके साथ काम करके ज्यादा अच्छा लगा। इस सवाल पर जूही ने कहा कि आमिर और शाहरुख दोनों।