लॉस एंजेलिस। टेलीविजन रियलिटी स्टार किम कर्दशियां की बातें अक्सर ही होती रहती हैं। किम अपनी बातों की वजह से ही एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। बात हुई है उनके शरीर की जिसपर लगातार इंटरनेट पर जोक्स बनाए जाते हैं।
किम का कहना है कि उनके हिप्स इतने भी बड़े नहीं जितना उसे बताया जाता है। टीवी स्टार ने बताया कि उन्होंने पहली बार अपने आप को गूगल किया तो पाया कि उनके बारे में क्या-क्या लिखा और दिखाया जाता है।
किम ने बताया कि उनके शरीर का पिछला भाग बड़ा जरूर है लेकिन उतना भी नहीं जितना दिखाया जाता है। आगे किम ने बोला कि उनके पति भले ही तीसरे बच्चे के बारे में सोच रहे हों लेकिन उनका ऐसा कोई इरादा नहीं।
किम ने अपने रैपर पति केनी वेस्ट और उनकी बहन केंडल जेनर के बीच के अफेयर पर हैरानी जाती। किम का कहना था ऐसा कोई बात ही नहीं है जिसके बारे में मुझे पढ़ने को मिला।
#फोटो साभार फेसबुक