शिवपुरी। शिवपुरी के सुरवाया थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम दादौल से एक 24 वर्षीय युवती को फुसलाकर राजस्थान में बेचे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसकी सूचना स्वयं युवती ने अपने पिता को मोबाईल पर दी। शिवपुरी समाचार के अनुसार दादौल निवासी जगदीश आदिवासी की 24 वर्षीय बेटी कमलेश अपने पति के निधन के बाद से पिता के पास ही रह रही थी। गत समय उसे बीनागंज क्षेत्र निवासी देवीसिंह नामक युवक जो कि गाँव में आता जाता रहता था, फुसलाकर घुमाने के बहाने ले गया।
इस घटनाक्रम के बाद आज जगदीश आदिवासी के पास उसकी बेटी कमलेश का फोन आया जिसमें उसमें रोते हुए बताया कि पिताजी मुझे बचालो मुझे डेढ़ लाख में मोल बेच दिया है और मैं अभी राजस्थान के किसी गाँव में हूं।
यह चर्चा चल ही रही थी कि अचानक कमलेश का फोन किसी पुरुष ने छीन लिया और उसने जगदीश से कहा कि मैंने इसे मोल खरीदा है यदि कमलेश वापस चाहिए तो डेढ़ लाख रुपए वापस दिलवा दो मैं इसे छोड़ दूंगा, इसके बाद फोन कट हो गया।
इस सूचना को पाकर दादौल निवासी जगदीश आदिवासी दौड़ा भागा सहरिया क्रांति कार्यालय पहुंचा। यहाँ सहरिया क्रांति के संयोजक संजय बेचैन ने तत्काल पुलिस अधीक्षक से बात की। एसपी ने मामले की शिकायत तत्काल महिला डेस्क पर करने को कहा जिस पर से जगदीश ने अपनी बेटी कमलेश को बेचे जाने की शिकायत महिला डेस्क शिवपुरी को लिखित में की। इस घटना से पूरे गाँव में सनाका खिंच गया है और यह भी साफ हो गया है कि शिवपुरी में अभी भी महिलाओं की खरीद फरोख्त का रैकिट सक्रिय है।