देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन में शुमार मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने हाल ही में रिलायंस का फैशन पोर्टल 'एजीओ'लॉन्च किया है। बताया जा रहा है कि इस फैशन ब्रांड की बागडोर खुद ईशा संभाल रहीं हैं। वैसे ईशा ने भले ही साइकोलॉजी की पढ़ाई की हो, लेकिन उनका फैशन से नाता काफी पुराना है। फैशन पोर्टल एजीओ लॉन्च करने से पहले वे 2015 में फेमिना मैगजीन के लिए भी कवर फोटोशूट करवा चुकी हैं।