कौन बनेगा करोड़पति के पांचवें सीज़न में पांच करोड़ रुपए जीतने वाले सुशील कुमार ने कहा है कि उनके कंगाल होने की ख़बरें ग़लत हैं. बीबीसी दफ़्तर पहुंचे सुशील कुमार ने हंसी-मज़ाक के बीच कहा, "पांच करोड़ को मैंने दो करोड़ तक पहुंचा दिया है."
सुशील कुमार की बिहार में दुकानें हैं और दिल्ली में उनकी कुछ गाड़ियां चलती हैं. साथ ही वो लिखते भी हैं. दो-चार जगह उन्होंने लोगों को अपनी कहानी सुनवाई. एक प्रोडक्शन हाउस को वो कहानी पसंद आई और उस कहानी की स्क्रिप्ट पर वो काम कर रहे हैं.
लेकिन उनके कंगाल होने की ख़बर मीडिया में आई कैसे?
सुशील कुमार बताते हैं कि फ़रवरी 2015 में उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एक कार्यक्रम में भाग लिया था और उस दौरान ऐसा कहा जा रहा था कि वह राजनीति में शामिल हो सकते हैं.
उस दौरान एक अंग्रेज़ी दैनिक के एक पत्रकार ने सुशील को फ़ोन किया और पूछा कि क्या वो राजनीति में जा रहे हैं. उसके बाद की बात सुशील बताते हैं, "सवाल के जवाब में मैंने कहा, नहीं. ऐसी तो कोई बात नहीं है. उन्होंने (पत्रकार ने) कहा, मेरी तो कहानी ही पूरी नहीं होगी, मैंने तो सोचा था कि तुम राजनीति में जा रहे हो. फिर उन्होंने पूछा, तुम्हारे पैसे क्या हुए? वो मुझसे पूछ रहे थे कि मैंने कितना पैसा कहां रखा था. मुझे लगा कि इस सवाल का सबसे आसान जवाब होगा, मेरे पैसे खत्म हो गए."
सुशील हंसकर कहते हैं कि उस वक्त उनके लिए उस पत्रकार से ये कहना बेहद मुश्किल था कि उनके पास कितने पैसे हैं. सुशील बताते हैं कि कुछ वक्त बाद उनके पास वह कहानी सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचने लगी. इस कहानी के साथ जो तस्वीर थी उसमें सुशील कुमार ने अपनी शर्ट उतार रखी थी.
तस्वीर के पीछे की कहानी पर सुशील कहते हैं, "वो एक पुरानी फ़ोटो थी. एक पत्रकार ने मुझसे कहा था आप सलमान खान बन जाओ. उन्होंने मेरी शर्ट उतरवा ली थी. 2011 के बाद दूसरी बार मुझे वो तस्वीर दिखाई दी थी."तो उनके पास अभी कितने पैसे हैं? ये सुनकर सुशील कुमार के चेहरे पर मुस्कराहट खेलने लगती है.