इंदौर। पाकीजा शोरूम में एक कर्मचारी ने बच्ची के साथ गंदी हरकत कर दी। इसके बाद बच्ची के परिजनों ने उसे सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। फिर उसे थाने ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में लिया है।
तुकोगंज टीआई दिलीप सिंह चौधरी ने बताया कि दंपती अपनी छह साल की बेटी और बेटे के साथ खरीदारी करने ‘पाकीज़ा’ पहुंचे थे। वे ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े खरीद रहे थे, दोनों बच्चे पास में ही खेल रहे थे। तभी कर्मचारी प्रकाश रसना पिलाने के बहाने बच्ची को पहली मंजिल पर ले गया।
जब बेटी नजर नहीं आई तो परिजन और शो रूम का स्टाफ उसे तलाशने लगा। 20-25 मिनट बाद बच्ची बदहवास हालत में नीचे आई। यह देख परिजन घबरा गए। उससे पूछताछ की तो बच्ची ने बताया कि उसके साथ गंदी हरकत की गई है। ललित के बेटे ने बताया कि बहन को प्रकाश लेकर गया था।