अयोध्या। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने सोमवार से राम मंदिर को लेकर एक नया कैंपेन शुरू किया है। वीएचपी हर गांव में एक राम मंदिर बनवाएगी। वीएचपी इस कैंपेन की शुरुआत अपने कार्यकर्ताओं को रामनवमी के दिन राम दरबार के स्टैचू देकर करेगी। वीएचपी का प्लान है कि देश भर के एक लाख गांवों में इन स्टैचू को लगाया जाए।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार वीएचपी के एक सदस्य के मुताबिक राम नवमी से लोगों को राम मंदिर के निर्माण के लिए प्रेरित करने की कोशिश शुरू हो जाएगी। उधर फिर से गरमाये जा रहे राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ कुंभ से हवा मिलने वाली है। माना जा रहा है कि इस दौरान होने वाले संत सम्मेलन से राम मंदिर आंदोलन फिर शुरू किया जा सकता है।
कुंभ के दौरान 3, 4, 5 मई को वीएचपी संत सम्मेलन है। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है लेकिन राम मंदिर निर्माण का मुद्दा खास माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, मंदिर के मुद्दे पर देशभर के संतों में रोष है और वह जल्द इसका समाधान चाहते हैं। ऐसे में उज्जैन में इस संबंध में कोई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास कर आंदोलन शुरू किया जा सकता है।
राम मंदिर निर्माण पर वीएचपी बेहद सीरियस दिखाई दे रही है। जून के अंत में पटना (बिहार) में होने वाली वीएचपी की प्रबंध समिति की बैठक में इस पर कोई ठोस निर्णय लिए जाने की संभावना है। वीएचपी ने इसके संकेत भी दिए हैं।
वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि साल में हमारी दो बैठकें होती हैं। प्रबंध समिति की बैठक जून के अंत में बिहार में होनी है। इस बैठक में मंदिर निर्माण के मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा की जाएगी। हम चाहते हैं कि इसका निर्णय संसद में कानून बनाकर किया जाए।
केंद्र में बीजेपी की सरकार है। तोगड़िया ने एक प्रस्ताव पास कर इसके लिए कानून बनाने की बात दोहराई। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए कहा, हमें लगता है कि मोदी जी वादे के पक्के हैं, वह इसके लिए जरूर कुछ करेंगे।
रामलीला मैदान से गरजेंगे स्वामी
राम मंदिर निर्माण के लिए वीएचपी देशभर में राम महोत्सव का आयोजन कर रही है। दिल्ली के रामलीला मैदान में 15 अप्रैल को बड़ा आयोजन है। इसमें बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर अपनी राय पेश करेंगे। समारोह में वीएचपी के डॉ सुरेंद्र जैन भी शामिल होंगे। इस मौके पर शोभायात्रा का आयोजन भी किया जाएगा।