भागलपुर। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की मांग की है. देश में हिन्दुओं की संख्या लगातार गिर रही है और इसे रोकने के लिए नया कानून बनाने की जरुरत है. ईटीवी बिहार के अनुसार उन्होंने कहा कि नये कानून में सभी को 2 बच्चे पैदा करने की इजाजत हो. अगर ऐसा नहीं हुआ तो संतुलन बिगड़ जाएगा. चाहे हिंदू हो या मुसलमान या फिर ईसाई या सिख सभी को सिर्फ 2 बच्चे पैदा करने की इजाजत हो.
गिरिराज सिंह ने कहा कि आजादी के समय देश में हिंदुओं की आबादी 90 फीसदी थी जो आज घटकर 72-74 फीसदी रह गई है. जिस तरह हमने आर्यावर्त और जम्मूद्वीप खोया उसी तरह भारतवर्ष भी खो देंगे. फिर पाकिस्तान की तरह हमारी बेटियां स्कूल जाने से डरेंगी, घरों में कैद रहेगीं. उन्होंने कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी है.
बगहा में हरिहरनाथ-मुक्तिनाथ सांस्कृतिक यात्रा में शामिल होने के बाद अपने संबोधन में गिरिराज सिंह ने देश के संतों से हिन्दु धर्म की रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया. यात्रा वाल्मीकिनगर होते हुए बुधवार को नेपाल में प्रवेश करेगा. यात्रा के दौरान वाल्मीकिनगर के सांसद सतीशचन्द्र दुबे, विधान पार्षद लालबाबु प्रसाद समेत तमाम साधु-संत शामिल रहे.