हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली में उस समय अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई, जब एक पति के लिए दो पत्नियां लड़ने लगी। यह नजारा देख पुलिसकर्मी चौंक गए। वहीं, मामला खुलने पर आरोपी पति के चेहरे का रंग उड़ गया।
आज ग्राम सीतापुर निवासी अंजू अपने तीन बच्चों के साथ ज्वालापुर कोतवाली पहुंची। उसने अपने पति सुनील कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया। इस पुलिस सुनील को पकड़ कर कोतवाली ले आई। कुछ देर बाद प्रीति नाम की एक महिला भी अपने एक बच्चे के साथ कोतवाली पहुंच गई। उसने सुनील को अपना पति बताया।
फिर क्या था, दोनों महिलाएं आपस में भिड़ गईं। दोनों सुनील को अपना पति बताने लगी।
अंजू ने बताया कि सुनील ने उससे पांच साल पहले मंदिर में शादी की थी, जबकि प्रीति ने बताया कि दस साल पहले उसकी सुनील से शादी हुई है। प्रीति ने अंजू पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। इस बात को लेकर कोतवाली में जमकर हंगाम होने लगा। इस पर पुलिस ने सुनील को हवालात में डाल दिया और दोनों महिलाओं को घर भेज दिया।इस संबंध में कार्यवाहक कोतवाली निरीक्षक वीरेंद्र नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।