काशीपुर | UPUKLive
गंगापुर मोड पर स्कूटर से जा रहे ठेकेदार से बदमाशों ने दिनदहाड़े 1.35 लाख रूपये लूट लिये। कुण्डा थाना अंतर्गत ग्राम हरियावाला निवासी माताफेर तिवारी पुत्र जगत नारायण तिवारी प्रकाश पाइप इंडस्ट्री में ठेकेदारी करते हैं। वह गत दिवस अपने सहयोगी सुरेंद्र तिवारी के साथ स्कूटर से मेन मार्केट में पोस्ट आॅफिस के पास स्थित अल्मोड़ा अर्बन बैंक शाखा गए।
बैंक से छह लाख पांच हजार रुपये निकालने के बाद उन्होंने 1.55 लाख रुपये एक छोटे से बैग में रख लिए। बाकी रुपये जैकेट की जेब में रख लिए। वहां से निकलकर मेन बाजार में ही 20 हजार रुपये किसी को दे दिए। बैग में 1.35 लाख रुपये बच गए। वहां से सुरेंद्र तिवारी स्कूटर पर माताफेर को बैठाकर घर की ओर चल दिए।
जैसे ही मुरादाबाद रोड स्थित गंगापुर मोड़ के पास पहुंचे तभी पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने माताफेर के हाथ से बैग छीन कर भाग गए। माताफेर कुछ समझ पाते कि बदमाश आंखों से ओझल हो गए। सीओ जीसी टम्टा ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।