अज़हर उमरी | UPUKLive
गाजियाबाद।थाना मुरादनगर पुलिस ने दिनांक 16 अप्रैल की रात्रि समय 10 बजे ग्राम सरना से अभियुक्त 1. दीपक पुत्र ब्रजष्वर निवासी ग्राम सरना थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद 2. सत्यप्रकाष पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम सरना थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद 3. गौतम त्यागी पुत्र सीताराम त्यागी निवासी ग्राम सरना थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद को सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से ताष के पत्ते व 1200 रूपये नकद बरामद हुए है।
अवैध शराब बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना लिंकरोड पुलिस ने दिनांक 17.04.16 को समय 8.30 बजे रेलवे रोड चैकी के सामने से अभियुक्त शाबिर हुसैन पुत्र नोसे निवासी मौ0 सराय खान थाना मीरगंज जनपद बरेली हाल पता म0नं0 60 इन्दिरा कालोनी श्याम पार्क थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 84 पव्वै अग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई है।