सोलापुर की रहने वाली 20 साल की लड़की पुणे की यरवदा जेल में पढ़ाई कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसे चोरी के केस में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया है। वह जमानत पर रिहा नहीं होना चाहती। वह जेल में ही रहकर अपने सीए के एंट्रेस एग्जाम की तैयारी करना चाहती है।
गवर्नमेंट रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर अभय परमार के अनुसार आरोपी नीरजा चिल्हा को पुणे रेलवे स्टेशन से मोबाइल चुराते हुए पकड़ा गया था। उसके ऊपर पहले से ही चोरी के चार मामले दर्ज हैं लेकिन वह गिरफ्तारी से बचती रही।
इस बार गिरफ्तार होने पर उसने पुलिस से कहा कि वह अपनी ग्रेजुएशन को पूरा करना चाहती है। उसने अपनी सौतेली मां की वजह से घर छोड़ दिया था। किराए के मकान में शिफ्ट होने से पहले वह सोलापुर के प्लेटफॉर्म में रहती थी। खुद का खर्च न उठा पाने की हालत में उसने चोरी करना शुरू कर दिया। परमार ने कहा कि हमने उसे एक एनजीओ के साथ जोड़ने की कोशिश की लेकिन उसने जेल में ही रहना पसंद किया। ताकि वह अपने सीए की पढ़ाई कर सके।
महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने चिल्हा को सीए से संबंधित स्टडी मैटेरियल दे रखा है। डीजीपी (जेल) भूषण कुमार उपाध्याय ने कहा कि सविंधान ने सभी को शिक्षा पाने का अधिकार दिया है। उसने कोर्ट में कहा कि वह जेल में सुरक्षित और खुश है साथ ही पढ़ाई भी कर सकती है इसीलिए उसे जमानत नहीं चाहिए।