मुंबई। मॉडल और एक्टर अर्शी खान अकसर अपने बयान और वीडियो को लेकर चर्चा में आती हैं। लेकिन पहली बार अर्शी ने अपने दिल का दर्द बयां किया है। अर्शी ने बताया कि 45 साल के एक अंकल ने छह महीने तक कई बार उनसे छेड़छाड़ की।
एक इंटरव्यू में एक्टर अर्शी खान ने कहा, ‘मैं उन दिनों भोपाल में रहती थी। हमारे घर के पास 45 साल के एक अंकल रहते थे। वह अकसर मुझे अकेले पाकर छेड़खानी करते थे।’
हालांकि एक्टर अर्शी खान उस वक्त पांच साल की थीं। अर्शी बताती हैं, ‘उस वक्त को सोचकर मैं आज भी डर जाती हूं। वह आदमी छह महीने बाद अपने परिवार के साथ कहीं चला गया। तब जाकर मुझे राहत मिली।’ हालांकि उस शख्स को सजा नहीं मिली, अर्शी को इसका गम भी है।
अर्शी खान ने इस बात का खुलासा शनिवार रात अपने ट्विटर एकाउंट पर भी किया। अर्शी इन दिनों बाल अधिकारों से जुड़े एक संगठन के साथ काम कर रही हैं। उनके ताजा बयान को बाल सुरक्षा से जोड़कर भी देखा जा रहा है। वैसे, अब तक अर्शी खान क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के साथ रिश्तों को लेकर चर्चा में थीं। लेकिन पहली बार वह एक अच्छे काम के लिए चर्चा में आ रही हैं।