मुरादाबाद। मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में एक महिला पर उसके पति ने एसिड डाल दिया। आरोपी पति को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं, जिसके बाद आरोपी ने पहले तो महिला से मारपीट की और उसके बाद सोते वक्त उस पर तेजाब डालकर फरार हो गया। महिला को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार इलाके में रहने वाली नेपाली मूल की युवती ने आठ साल पहले नागफनी क्षेत्र में रहने वाले राहुल नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था। बेरोजगार राहुल ने कई लोगों से उधार लिया था, जिसको लेकर आएदिन उधार लेने वाले राहुल के घर पर आते थे।
राहुल को शक था की युवती के कई लोगों से अवैध संबंध थे, जिसके चलते हर वक्त कोई ना कोई घर पर आता रहता है। इस बात को लेकर दोनों में कई बार झगड़ा भी हुआ था। पत्नी पर तेजाब से हमला करने के बाद आरोपी राहुल फरार है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।