अज़हर उमरी | UPUKLive
आगरा। हिन्दल वली ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के उर्स में शिरकत कर आगरा पहुंचे ज़ायरीनो का कोठी मीना बाजार में ठहरने का इंतेज़ाम किया जाता है। यहां हर साल अकीदतमंदों की तरफ से जायरीनों के लिए खाना, पीना मेडिकल केम्प सहित मुख़्तलिफ़ किस्म की जरूरियात मुहैया करवाई जाती है। आज इसी कड़ी में एक कैम्प के जरिये ज़ायरीनो के लिए लंगर का इंतेजाम किया गया, जिसमे सपा के शहर सदर रईसउद्दीन कुरैशी व सपा अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष अनीस खान ने शिरकत कर ज़ायरीनो को खाना बांटा।
इस मौके पर सपा के शहर सदर रईसउद्दीन कुरैशी ने ज़ायरीनांे को खि़ताब करते हुए कहा की ख़्वाजा की शान निराली थी। हजरत ख्वाजा गरीब नवाज र0 अ0 का बचपन मुसीबतों और तकलीफों में गुजरा, जवानी इल्म हासिल करने, अल्लाह की इबादत और फकीरी में गुजरी। हमें उनकी शिक्षा को अपने जेहन में रखना है। उन्होने समाज को जोड़ने का काम किया। गरीबों की सेवा की और मुहब्बत का पैगाम दिया, क्या हम अपने जीवन में उस पर थोड़ा भी अमल कर रहे है। हजरत ख्वाजा गरीब नवाज ने कई बरस तक प्रत्यक्ष ज्ञान प्राप्त किया, तदुपरांत आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति के लिए पहाड़ पर अल्लाह की इबादत की थी।
इस मौके पर पप्पू राघव, चैधरी विमल जैन, धनवान गुप्ता, खालिद कुरैशी, अनिल कुमार, सलीम खान, विनोद क्षोत्रिय आदि मोजूद रहे। वहीं कोठी मीना बाज़ार में रजब की सात तारीख़ को महफिले समां का इनक़ाद किया गया।
फोटो- कोठी मीना बाजार में ज़ायरीनों के साथ सपा शहर सदर रईस उद्दीन और बाबा लाल शाह क़ादरी व दीगर।